प्रयागराज: आर्थिक तंगी से परेशान व्यापारी ने मौत को लगाया गले, घर में कोहराम   

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार: यमुना नगर स्थित घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा बाजार निवासी एक व्यापारी ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। इससे उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

जसरा नई बाजार निवासी अनिल केसरवानी, 50, पुत्र हरिचरण, किराना का कारोबार करता था। बताते हैं कि इधर उसे व्यापार में नुकसान होने से वह कर्जदार हो गया था। इससे वह परेशान रहता था। शनिवार दोपहर वह अपने कमरे में अकेले था। पत्नी सुनीता भोजन पका रही थी। उसकी दोनों बेटियां स्कूल गई थीं। अनिल ने कमरे में पंखे के चूल्ला में साड़ी का फंदा बनाकर उसमें झूल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

थोड़ी देर बाद जब पत्नी सुनीता कमरे में गई तो अनिल को फंदे पर झूलता देख उसके होश उड़ गए और वह चीखने लगी। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत से पूरा परिवार सदमे में है। उसकी बेटी आराध्या (14) और प्रज्ञा (10) का रो-रोकर बुरा हाल था। दूसरी ओर जसरा बाजार में व्यापारी की मौत से शोक की लहर थी।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं

संबंधित समाचार