प्रतापगढ़: फायरिंग के आरोपी फरार वकील पर 25 हजार का इनाम घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एसडीएम पट्टी के चेम्बर में फायरिंग करने के आरोपी फरार अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस सूत्रों से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के आदेश पर विकास श्रीवास्तव पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। फायरिंग की घटना 07 मार्च की है।

घटना के बाद से फायरिंग करने के आरोपी विकास श्रीवास्तव फरार हो गये है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है मुकदमों की सुनवाई के दौरान जमीन के विवाद की सुनवाई के दौरान एक पक्ष के अधिवक्ता मनीष तिवारी और दूसरे पक्ष से विकास श्रीवास्तव पैरवी करने एसडीएम पट्टी के सामने पहुंचे थे, इसी बीच विकास श्रीवास्तव और मनीष तिवारी में कहा सुनी होने लगी। 

विवाद बढ़ने पर विकास श्रीवास्तव ने चेम्बर में फायर कर दिया जिससे न्यायालय परिसर में अफरा तफरी मच गयी। मामले में अधिवक्ता मनीष तिवारी की तहरीर पर फायरिंग करने के आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तहसील के नजीर ने अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव और मनीष तिवारी सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें:-सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में CBI ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, रिया को दी क्लीन चिट ...

संबंधित समाचार