Double murder in Lucknow: सिपाही ने पत्नी से फोन करवा उसके प्रेमी को बुलाया, फिर गला रेतकर दो लोगों की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow Desk: काकोरी थाना अंतर्गत पानखेड़ा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के मास्टर माइंड सिपाही महेंद्र कुमार और उसकी पत्नी दीपिका की गिरफ्तारी की गई है। दम्पति ने मिलकर मनोज लोधी और रोहित लोधी की गला रेत कर हत्या की थी। जांच में पता चला कि प्रेम-प्रसंग के चलते दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

गौरतलब है कि 21 मार्च की रात करीब 10 बजे काकोरी थाना अंतर्गत पानखेड़ा गांव के बाहर मनोज लोधी और रोहित लोधी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। दोनों का शव सड़क पर पड़ा था। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी)-पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पुलिस एक दम्पति को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दम्पति पुलिस को गुमराह करने लगे। सख्ती बरतने पर दम्पति ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। पूछताछ में सिपाही महेंद्र कुमार ने बताया कि पत्नी दीपिका की मनोज से दोस्ती थी, लेकिन 2021 में दीपिका की शादी महेंद्र से हो गई थी। बावजूद इसके दोनों अक्सर मोबाइल पर बातचीत करते थे। यह बात महेंद्र को काफी अखरती थी। महेंद्र को पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी लगी तो वह बदला मनोज से लेने की फिराक में घूमने लगा था।

शुक्रवार को महेंद्र के कहने पर दीपिका ने प्रेमी मनोज को मिलने के लिए बुलाया था। इस पर मोबाइल दोस्त रोहित के साथ दीपिका से मिलने बाइक से पहुंचा था। जहां दम्पति ने दोनों दोस्तों की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस उपायुक्त का कहना है कि दोहरे हत्याकांड में महेंद्र के साथ उसके कुछ और साथी भी शामिल थे,  दम्पति की निशानदेही पर पुलिस आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपित दम्पति ने साथियों के सहयोग से दोनों दोस्तों की किसी धारदार हथियार से उसका गला रेतकर मौत की नींद सुला दिया। मनोज के पिता रामनरेश का कहना है कि वह दोस्त के घर दावत की बात कहकर निकला था फिर थोड़ी देर बाद उसकी हत्या की सूचना मिली। रोहित के पिता रमेश लोधी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सिक्योरिटी गार्ड हैं। रोहित और मनोज आपस में दोस्त थे। परिजनों का कहना है कि दोनों बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर शाम को निकले थे, यह नहीं बताया कि कहां-किसके पास जा रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें- लखनऊ में महिला की गोली मारकर हत्या, दंपती को दो गुटों के झगड़े का विरोध पड़ा भारी

 

संबंधित समाचार