प्रयागराज: सिकंदरा में बकाल, गाजी मियां के रौजा मेला पर पुलिस प्रशासन ने लगाई रोक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

थरवई/प्रयागराज, अमृत विचार: बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर रविवार को लगने वाले रौजा मेला पर पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है। दरगाह के गेट पर भोर से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई और मुख्य दरवाजे पर ताला लगवा दिया गया। दरगाह की तरफ जाने वाले रास्ते को सील कर जाने वालों को रोक दिया गया, जिससे दरगाह में दिन भर सन्नाटा फैला रहा। मेले में कोई दुकान नहीं लगी।

सिकंदरा में महमूद गजनवी के भांजे सैयद सालार मसूद गाजी मियां शाह की दरगाह बनी है। जिस पर कई वर्षों से प्रत्येक रविवार और बुधवार को रौजा मेला लगता है। मेले में दूर-दराज से हजारों लोग सिन्नी प्रसाद चढ़ाने आते हैं। बैसाख माह में तीन दिवसीय बड़ा मेला होता है, जिसमें प्रदेश के कई जिलों से लाखों हिंदू-मुस्लिम आते हैं। गाजी मियां के अनुयाई मेला समाप्त होने पर यहां से बारात लेकर बहराइच के लिए पैदल जाते हैं। संबल में नेजा मेला पर रोक लगाने से प्रेरित होकर क्षेत्रीय लोगों ने सोशल मीडिया पर गाजी मियां की दरगाह को फर्जी बता कर रौजा मेला को बंद कराने की मांग की, जिसके लिए रविवार को एकजुट होने के लिए आवाहन किया गया था। 

WhatsApp Image 2025-03-23 at 18.54.33_5a402ddc

इसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन ने रणनीति बनाई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार की देर शाम एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया, थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा और चौकी इंचार्ज सिकंदरा रवि कटियार ने दरगाह का निरीक्षण किया और रौजा मेला कमेटी के अध्यक्ष सफदर जावेद को मेला न लगाने के लिए कहा। शनिवार की भोर से ही दरगाह पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। पुलिस ने मेला अध्यक्ष सफदर जावेद से गाजी मियां की दरगाह के दरवाजे पर ताला लगवा दिया।

आक्रांताओं को महिमा मंडित करना, उनकी याद में मेला का आयोजन करना, उनकी पूजा करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। ऐसा करता कोई मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी-एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया

WhatsApp Image 2025-03-23 at 18.54.36_66f7d49d

सिकंदरा गाजी मिया का रौजा मेला अब नहीं लगेगा न ही यहां कोई दर्शन करेगा। हिंदुओं को दर्शन करना है तो वह पड़िला महादेव, हनुमान जी, दुर्गा जी, शंकर जी का दर्शन करें। मुसलमान मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करें। इतिहास पढ़े, आक्रांताओं की कोई पूजा नहीं होती-महेश मिश्रा, थानाध्यक्ष बहरिया  

पुलिस प्रशासन ने गाजी मियां की दरगाह पर लगने वाले मेले पर रोक लगाई है। सभी लोग प्रशासन के आदेश को ध्यान में रखते हुए सहयोग करें और मेले में न आएं-सफदर जावेद, मेला अध्यक्ष  

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने मथुरा के प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर में रिसीवर की नियुक्ति से किया इनकार

संबंधित समाचार