Etawah: कब्जे का विरोध करने पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दंपति को जमकर पीटा, इलाके में फैली दहशत, जानिए पूरा मामला
इटावा, अमृत विचार। भरथना के ग्राम गंसरा में रविवार की शाम को कथित नादिया गैंग के एक सदस्य ने अपने आधा दर्जन दबंग साथियों के साथ दो दंपतियों को लाठी डंडों और बंदूक की बट से पीट-पीटकर घायल कर दिया। इसके अलावा उसने कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
कुख्यात डकैत नादिया गैंग के एक नामजद सदस्य समेत आधा दर्जन दबंगों ने प्लॉट स्वामी दंपति लल्लन 30 वर्ष पुत्र स्व. ख्याली राम उसकी पत्नी रजनी कुमारी 28 वर्ष निवासीगण ग्राम गंसरा थाना भरथना को लाठी-डंडों, लात-घूंसो से पीटना शुरू कर दिया। घटना को देख पड़ोसी दंपति जयचंद 38 वर्ष और उसकी पत्नी कमलेश कुमारी 35 वर्ष और पारिवारिक भतीजा करन सिंह 35 वर्ष पुत्र स्व. शोभरन सिंह जब पिट रहे पड़ोसी दंपति को बचाने पहुंचे तो दबंगों ने उन्हें भी लाठी-डंडों,लात-घूंसो से पीट डाला।
गांव में अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से दबंगों द्वारा दो दंपतियों की की जा रही मारपीट में कोई अन्य ग्रामीण बचाव या विरोध करने ना पहुंचे जिसके लिए कुख्यात डकैत के नामजद सदस्य रहे दबंग ने अपने घर से बन्दूक निकाल कर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी और पुलिस के पहुंचने से पूर्व सभी हमलावर सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर मौके से भाग जाने में सफल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया और घटना की जांच कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
प्लॉट स्वामी लल्लन ने पुलिस को बताया कि पूर्व में उसे ग्राम पंचायत की भूमि पर एक प्लॉट आवंटित हुआ था, जिसके अभिलेख उसके पास मौजूद हैं। साथ ही प्लॉट पर उसका वर्षों से कब्जा चला आ रहा है। बीते कुछ समय से गांव के नामजद दबंग ने उसके प्लॉट पर बिठा रखकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया जिसको रोकने की कोशिश की गई तब उपरोक्त सभी नामजदों ने एक राय होकर उनके साथ मारपीट की और गांव में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की। नामजद कुख्यात डकैत नादिया गैंग का सदस्य रहा है, जिसके कारण ग्रामीण उसका विरोध करने से कतराते हैं।
