कासगंज: मुठभेड़ में पकड़ा गया लुटेरा, पुलिस की गोली से हुआ घायल
कासगंज, अमृत विचार: सहावर क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी के पास से लूट के 40,950 रुपये, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।
सहावर के मोहल्ला कटरा निवासी दाऊ वार्ष्णेय से रविवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने रुपये छीन लिए और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद घटना के अनावरण के लिए पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीम गठित की गई।
रविवार रात पुलिस चाड़ी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
पूछताछ में आरोपी ने सहावर में हुई लूट में शामिल होने की बात कबूल की। उसके कब्जे से लूटा हुआ बैग, 40,650 रुपये, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। उसने अपना नाम शिव कुमार, निवासी बहावर की मढ़ैया, थाना जुनावई, जनपद सम्भल बताया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- कासगंज में बच्चे से कुकर्म, हैवानियत का बनाया वीडियो, दो लोगों पर FIR
