Kanpur में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्रों के मोबाइल चोरी: चोरों ने परीक्षा केंद्र के पास खड़ी गाड़ियों के ताले तोड़े, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में स्थित जीआईजी इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की परीक्षा देने गए छात्रों की स्कूटी के लॉक तोड़कर चोरों ने 12 मोबाइल फोन चोरी कर लिए। परीक्षा देकर छात्र बाहर निकले तब घटना की जानकारी हुई। एक पीड़ित छात्र ने कर्नलगंज थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। 
   
गोविंद नगर बी ब्लॉक निवासी छात्र अथर्व सिंह के अनुसार 12 मार्च को 2.30 बजे से 5.15 बजे के बीच वह जीआईसी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे थे। वहां पार्किंग में उसने अपने स्कूटी खड़ी की। छात्र के अनुसार स्कूल परिसर के अंदर ही 125 स्कूटियां और अन्य छात्रों की खड़ी हुई थी। छात्र के अनुसार उसने परीक्षा से पहले अपना आईफोन स्कूटी की डिग्गी में डाल दिया और परीक्षा देने चला गया। परीक्षा देकर निकला तो स्कूटी का लॉक टूटा था और उसमें से उसका आईफोन 13 चोरी हो गया था। 

छात्र के अनुसार इसी दौरान उसे पता चला कि एक दर्जन लोगों की स्कूटी से उनका मोबाइल चोरी हो गया है। छात्र के अनुसार घटना से स्पष्ट है, कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ही इसी तरह अन्य स्कूटियों का लॉक तोड़कर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उसने पुलिस को अपने मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर समेत अन्य डिटेल दे दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कर्नलगंज रविन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार छात्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: तेज रफ्तार ईको कार डंपर में घुसी, चालक की मौत, एक घायल, रास्ते में झपकी आने से हुआ हादसा

 

संबंधित समाचार