Barabanki News : स्पीड ब्रेकरों से हाईवे किनारे घरों में पड़ रही दरारें, शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar: कस्बे से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 731 पर एनएचएआई द्वारा बनाए गए स्पीड ब्रेकर स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। हाईवे किनारे रहने वाले लोगों का कहना है कि भारी वाहनों के स्पीड ब्रेकर से गुजरने के दौरान होने वाले कंपन से उनके घरों में दरारें पड़ रही हैं। इस मार्ग पर 24 घंटे छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। दिन में तो अतिक्रमण के कारण वाहनों की गति धीमी रहती है। लेकिन रात में भारी वाहन तेज गति से गुजरते हैं।

इन्हें रोकने के लिए एनएचएआई ने कई बार स्पीड ब्रेकरों की ऊंचाई बढ़ाई। इससे वाहनों की गति तो नहीं रुकी, लेकिन आसपास के घरों में रहने वालों की परेशानी बढ़ गई। 10 मार्च को पूरे मितई वार्ड के सभासद हरिराम रावत समेत कई लोगों ने एसडीएम को इस समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भारी वाहनों के स्पीड ब्रेकर पर से गुजरने से होने वाले कंपन और शोर से सरकारी भवनों और निजी मकानों में दरारें आ रही हैं। इससे यहां रहने वाले लोगों और कर्मचारियों में हादसे का डर बना रहता है।

प्रभावित लोगों ने स्पीड ब्रेकरों की संख्या कम करने या हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे नागरिकों का जीवन सुरक्षित होगा। एसडीएम ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस सम्बंध में जब एसडीएम एम शम्स तबरेज खां से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एन एच ए आई को समस्या के समाधान कराने के लिए पत्र भेज दिया गया है। जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Ayodhya News : तत्कालीन एसडीएम का सार्वजनिक रूप से मुड़वाया जाए सिर

संबंधित समाचार