पीलीभीत: इंग्लैंड और सऊदी अरब भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, छह लोगों पर FIR
पूरनपुर, अमृत विचार: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई। शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर पुलिस का शिकंजा जारी है। पुलिस ने इंग्लैंड और सऊदी अरब भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वालों पर कार्रवाई की है।
जनपद लखीमपुर के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव रसूलपुर के निवासी हरवंश सिंह पुत्र जवान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पूरनपुर के कान्टेक्ट ओवरसीज के नाम से संचालित आईलेट संचालक प्रदीप सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी सिंहपुर ने उनके बेटे अनमोल को इंग्लैंड भेजने के नाम पर आठ लाख दस हजार रुपये लिए थे।
चार लाख चौबीस हजार वापस कर दिए। शेष रुपए मांगने पर धमकाया। इसके अलावा कस्बे के मोहल्ला साहूकारा के रेहान पुत्र मंजूर अहमद और शेरपुर कलां के उवैस का आरोप है कि साजिद खां निवासी साहूकारा ने सऊदी अरब भेजने के नाम पर 55 हजार रुपये लिए थे।
न तो सऊदी अरब भेजा न ही रुपये लौटाए। पुलिस ने साजिद पर रिपोर्ट दर्ज की है। इसके अलावा जनपद बहराइच के धर्मापुर के गुरदास सिंह पुत्र लक्खा सिंह का आरोप है कि हम्बर इंस्टीटयूट के संचालक जसकरन ने इंग्लैंड भेजने के नाम पर दो साल पहले 12.90 लाख रुपये लिए थे।
आरोप है उसे विदेश नहीं भेजा गया। पुलिस ने संचालक जसकरन सिंह, गगनजोत सिंह, चरनजीत सिंह चन्ना और सिमरन औजला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: डीएम-एसपी निकले तो 50 मिनट में अतिक्रमण मुक्त हुआ फुटपाथ, कई वाहनों के चालान
