बदायूं: दो सड़कों के निर्माण के लिए 43.26 करोड़ का बजट, सैकड़ों गांवों को मिलेगा लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: वजीरगंज क्षेत्र में कशेर कटैया से विजय नगला बाया असिस बर्खिन और बुधवाई मल्लापुर किसरुआ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए शासन ने 43.26 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं। इन सड़कों का चौड़ीकरण जल्द शुरू करा दिया जाएगा।

बदायूं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बदायूं-मथुरा हाईवे स्थित बुधवाई मल्लापुर करौलिया किसरुआ मार्ग की हालत काफी खराब हो चुकी है। इसी तरह वजीरगंज में कशेर कटैया से विजय नगला बाया असिस बर्खिन मार्ग की हालत खराब है। आवागमन के समय लोगों को काफी दिक्कत है हो रही है। लोगों ने विधायक महेश चंद्र गुप्ता को इस समस्या से अवगत कराया। पिछले दिनों विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी को पत्र दिया। 

शासन ने प्रस्ताव पर मोहर लगा दी और वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत राज्य सड़क निधि से इन सड़कों के लिए धनराशि भी मंजूर कर दी। राज्य सड़क निधि से स्वीकृति मिल जाने के बाद शासन के संयुक्त सचिव राजेश प्रताप सिंह ने प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को पत्र जारी किया है। 

इस संबंध में विधायक महेश सिंह गुप्ता ने बताया कि वजीरगंज केसर कटिया सड़क के लिए 25.44 करोड़ और बुध याई किसरुआ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए 17. 82 करोड़ रुपये मंजूर किया है। विधायक ने कहा है कि इन सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से सैकड़ों गांव के लोगों को आवागमन में लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- बदायूं: बेसिक के स्टैनो पर आय से अधिक संपत्ति, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

संबंधित समाचार