शाहजहांपुर: जन सुनवाई दिवस में नगर निगम ने दी जनता को राहत, दो समस्याओं का हुआ समाधान

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को सिस्टेमैटिक एडमिनिस्ट्रेटिव, मैकेनिज्म, ब्रिगिंग, हैपीनेंस एंड वैल्यू (संभव) के अंतर्गत नगर निगम कार्यालय में जन सुनवाई दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर जन-सामान्य द्वारा साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश, नाली निर्माण एवं कर विभाग से संबंधित समस्याएं रखीं।

जन सुनवाई करते हुए नगर आयुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरी संतुष्टि, समदृष्टि को ध्यान में रखते हुए समय से निस्तारण कराएं। इस दौरान कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

नगर आयुक्त ने नगरवासियों से अपील की कि प्रत्येक मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित होने वाले जन सुनवाई दिवस में सेवाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी दे सकते हैं। समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, सहायक नगर आयुक्त मो. अनवर हुसैन, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव आदि अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: नदी में डूबे तीन बच्चों में एक बच्चे का मिला शव, अन्य दो बच्चों की तलाश में जुटी दो टीमें

संबंधित समाचार