कासगंज: एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चालक की मौत

कासगंज: एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चालक की मौत

सिढ़पुरा, अमृत विचार: सिढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत पटियाली रोड पर किलौनी बंबा के पास बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जिला पलवल थाना हातिम के गांव स्वामिका निवासी पवन कुमार (36) पुत्र गोपचंद्र लोहार एंबुलेंस को पटियाली की ओर ले जा रहा था। किलौनी बंबा के निकट एंबुलेंस पेड़ से टकरा गई, जिससे चालक पवन गंभीर घायल हो गया और उसने दम तोड़ दिया। हादसे पर राहगीर एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मृतक एंबुलेंस चालक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले से दहशत...खेत की रखवाली कर रहे किसान को किया घायल

ताजा समाचार

सिंधु जल समझौता रोके जाने पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, जानें भारत के कदम पर क्या बोला
पहलगाम आतंकी हमला: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, मर्दाबाद-मुर्दाबाद के लगे नारे...
Pahalgam Terror Attack: सीएम भूपेंद्र पटेल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पिता-पुत्र को दी श्रद्धांजलि
अमरोहा: आवारा सांड के हमले में होमगार्ड की मौत, ड्यूटी से लौटते समय हुई दर्दनाक घटना
सबसे दुखद तो यह है कि आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछ कर गोली मारी: कलराज मिश्र
इस्पात उत्पादन बढ़ाने को निष्क्रिय पड़ी नयी खदानों में खनन कार्यों में तेजी लायें: पीएम मोदी