Kannauj में अखिलेश बोले- मुख्यमंत्री बताएं, 'उनकी कुर्सी सुरक्षित है या नहीं... सीएम का पार्टी टाइम- एक बोतल के साथ एक फ्री'

Kannauj में अखिलेश बोले- मुख्यमंत्री बताएं, 'उनकी कुर्सी सुरक्षित है या नहीं... सीएम का पार्टी टाइम- एक बोतल के साथ एक फ्री'

कन्नौज, अमृत विचार। पूर्व मुख्यमंत्री व कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के हिंदू और मुस्लिम सुरक्षित वाले बयान पर तंज कसते हुये कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि उनकी कुर्सी सुरक्षित है या नही, जब योग किया था तब डगमगा रहे थे। अब उनके विधायक ही खुलकर कह रहे हैं कि बदलाव चाहिये। एक विधायक कहता है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार है, बेईमानी है तो दूसरा विधायक कह रहा है कि उत्तर प्रदेश को बाबा जी की जरूरत नहीं। हम लोगों का भाई चारा अच्छा है। 

शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में आयोजित 1108 कुंडीय मृत्युंजय पीतांबरा महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने आये पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कन्नौज की जनता ने विकास के लिये वोट दिया है। आठ साल कटे हैं उसने विकास से कन्नौज को काट दिया। ये आठ साल की उपलब्धियां गिना रहें। उन्होंने कहा कि इतनी लूट और भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ। जब आठ साल हुये तो उत्तर प्रदेश की पुलिस को ही अपने आईएएस अधिकारी को पकड़ने के लिये भेजना पड़ रहा है। जिसने विकास, नौकरी और तरक्की रोकी हो, महंगाई बढ़ाई हो, किसानों की दुख तकलीफ न समझी हो उस सरकार की विदाई का समय है। इसके लिये जनता ने मन बना लिया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसान की आय तो दुगुनी नहीं हुयी बल्कि सरकार के नजदीक बैठे लोगों की आय जरूर दुगुनी हुयी। कभी 50 करोड़ रुपया पकड़ा जा रहा है तो कभी आईएएस पर वसूली ज्यादा करने का आरोप लग रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुये कहा कि दरअसल यह वसूली का नहीं बल्कि बंटवारे का झगड़ा था। बंटवारा ठीक से नहीं हुआ उसका झगड़ा है।

पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के बयान पर पलटवार करते हुये उन्होंने कहा कि यह टोपी नेताजी ने दी तब से लगा रहे हैं। वह उन नेताओं में से नही जो टोपी बदलते हो। गूगल करें सबसे ज्यादा टोपी बदलने वाला नेता कौन है? मुख्यमंत्री के अखिलेश के आदर्श औरंगजेब बयान पर अखिलेश ने कहा कि अगर वह कहें कि मेरे आदर्श होगी है तो वह पगला जायेंगे। उनके आदर्श लोहिया, अंबेडकर, नेताजी, जनेश्वर मिश्र हैं उन्होंने जो रास्ता दिखाया उस पर चल रहे हैं।  सपा के लोग विकास खुशहाली चाहते हैं और सुगंध पसंद कर रहे हैं वहीं बीजेपी की नफरत की दुर्गंध पसंद कर रही है। कन्नौज के सुगंध के लोग दुर्गंध को हटायें।  वह दुर्गंध पसंद करते इसलिए गौशाला बना रहे हम सुगंध पसंद करते थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। अप्रैल माह से फ्री शराब के मामले पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुये कहा कि यह तो योगी जी का पार्टी टाइम है, नवरात्र के समय पर बीजेपी क्या योजना लायी? एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री।

यह भी पढ़ें- Kannauj: 1108 कुंडीय महायज्ञ में पहुंचे अखिलेश, बोले- इतने बड़े स्तर पर कोई आयोजन नहीं हुआ, माई सबका कल्याण करेंगी

 

ताजा समाचार

दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा
शाहजहांपुर: पुलिस वाले ने मारा डंडा तो बाइक से गिरी महिला की डंपर से कुचलकर मौत
रामपुर: पति से बोली पत्नी...तुझे नीले ड्रम में कर दूंगी पैक ! जान बचाने की गुहार लगाने युवक पहुंचा थाने  
रायबरेली : हत्यारोपी के पिता की आत्महत्या पर बवाल, शव रखकर प्रदर्शन
संभल: 71 अवैध अस्पतालों पर FIR...डीएम बोले यहां लोग न कराएं इलाज
इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साक्षात्कार के दौरान हुआ हंगामा, धमकी से सहमे भाजपा कार्यकर्ता ने सुरक्षा की रखी मांग