मंदिर के दीपक से जलकर मरी 95 साल की वृद्धा

मंदिर के दीपक से जलकर मरी 95 साल की वृद्धा

हल्द्वानी, अमृत विचार : मंदिर के दीपक ने एक 95 साल की महिला की जान ले ली। वो रोज की तरह घर से मंदिर पूजा करने गई थी। पूजन के दौरान मंदिर में रखे दीपक की लौ वृद्धा की साड़ी में लग गई और कुछ ही देर में वृद्धा धू-धूकर जलने लगी। दो दिन तक उसने जिंदगी और मौत से संघर्ष किया और मंगलवार को उसकी डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मौत हो गई। 

शक्तिफार्म नंबर तीन सितारगंज ऊधम सिंह नगर निवासी 95 वर्षीय आशालता मंडल यहां परिवार के साथ रहती थी। घर के पास ही एक मंदिर है, जहां वह रोज पूजा करने जाती थी। परिजनों के मुताबिक बीते सोमवार को भी वह घर से पूजा करने मंदिर गईं थी। जहां वह पूजा कर रहीं थी, पास में ही दीपक जल रहा था। उन्होंने ध्यान नहीं दिया और इसी बीच दीपक की लौ उनकी साड़ी तक पहुंच गई।

वह कुछ समझ पातीं, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। उनके चीखने पर परिजन घर से लौटे और किसी तरह आग पर काबू पाया। आनन-फानन में उन्हें सितारगंज अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान मंगलवार रात उनकी मौत हो गई। 

ताजा समाचार

दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा
शाहजहांपुर: पुलिस वाले ने मारा डंडा तो बाइक से गिरी महिला की डंपर से कुचलकर मौत
रामपुर: पति से बोली पत्नी...तुझे नीले ड्रम में कर दूंगी पैक ! जान बचाने की गुहार लगाने युवक पहुंचा थाने  
रायबरेली : हत्यारोपी के पिता की आत्महत्या पर बवाल, शव रखकर प्रदर्शन
संभल: 71 अवैध अस्पतालों पर FIR...डीएम बोले यहां लोग न कराएं इलाज
इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साक्षात्कार के दौरान हुआ हंगामा, धमकी से सहमे भाजपा कार्यकर्ता ने सुरक्षा की रखी मांग