शाहजहांपुर: बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर व नगदी की चोरी
बालाजी के जागरण में गया था पूरा परिवार, जागरण से लौटने पर हुई जानकारी

खुटार, अमृत विचार। मंगलवार रात कस्बे में बालाजी का जागरण हो रहा था। जहां एक परिवार गया हुआ था और मकान में ताला पड़ा था। इस दौरान रात में किसी समय चोरों ने मकान के मेन दरवाजे का ताला तोड़कर जेवर-नगदी चोरी कर लिया। परिवार के लोग बुधवार तड़के तीन बजे बालाजी के जागरण से वापस घर पहुंचे, तब चोरी होने की जानकारी हुई। जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
कस्बे के तिकुनिया पर करतार पैलेस के पास गली में रहने वाले राधेश्याम देवल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार की शाम को कस्बे में बालाजी के जागरण में परिवार के साथ हुए थे, रात लगभग 11 से तीन बजे के बीच चोर उसके मकान के मेन गेट के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए और कमरे का दरवाजा खोलकर सेफ में रखी पच्चीस हजार की नगदी व कीमती जेवरात चोरी कर ले गए। राधेश्याम की सूचना पर थाना प्रभारी आरके रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। उधर चोरी की गहनता से जांच पड़ताल करने के लिए थाना प्रभारी आरके रावत ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कराई। एफएसएल टीम ने मकान में पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: जन सुनवाई दिवस में नगर निगम ने दी जनता को राहत, दो समस्याओं का हुआ समाधान