बदायूं: राज्यसभा सदस्य का पुतला फूंका, राज्यसभा से निष्कासन की मांग

बदायूं: राज्यसभा सदस्य का पुतला फूंका, राज्यसभा से निष्कासन की मांग

विजय नगला/बिनावर, अमृत विचार: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के सदन में मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर आपत्तिजनक शब्द प्रयोग करने पर लोगों में खासा गुस्सा है। करणी सेना ने बिनावर में राज्यसभा सदस्य का पुतला फूंका। राज्यसभा के सभापति को संबोधित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज को सौंपकर राज्यसभा सदस्य के निष्कासन की मांग की।

बुधवार को करणी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल मैसी के नेतृत्व में लगभग 50 लोग बिनावर पहुंचे और प्रदर्शन किया। टिप्पणी को लेकर राज्यसभा सदस्य का पुतला फूंका। ज्ञापन देकर बताया कि 22 मार्च को राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान राज्यसभा सदस्य ने असहनीय और अक्षम्य वक्तव्य दिया था।

महापुरुष को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। जिससे हिंदू समाज के लोगों की आस्था, भावना और श्रद्धा को ठेस पहुंची है। ऐसे वक्तत्व देने पर राज्यसभा सदस्य को निष्कासित करना चाहिए। संगठन के जिला उपाध्यक्ष आयुष प्रताप सिंह, संगठन मंत्री कमल सिंह ठाकुर, बरेली के जिलाध्यक्ष कौशल सिंह, कोषाध्यक्ष अंकित चौहान, सनी ठाकुर, अरुण सिंह, अंश प्रताप, रवि गुप्ता, सोमेंद्र यादव, शिवम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं के इस रेस्टोरेंट में लगी आग, दो लोग झुलसे, मची अफरा-तफरी