Bareilly: ब्लॉक निकालेगा रेल यात्रियों का पसीना...12 अप्रैल से 3 मई तक 29 ट्रेनें निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही रेलखंड में 12 अप्रैल से 3 मई तक तीसरी रेलवे लाइन के लिए प्री नॉन इंटरलाकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग काम किए जाएंगे। इसकी वजह से मुरादाबाद मंडल से संचालित 29 ट्रेनें अलग-अलग तिथि पर निरस्त रहेंगी और पांच ट्रेनों को समय परिवर्तित कर देरी से चलाया जाएगा।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 16 अप्रैल से लेकर 6 मई तक 55059/ 55060, 12 अप्रैल से 4 मई तक 55059/ 55092, 16 अप्रैल से 4 मई तक 15211/ 15212 निरस्त रहेगी। इसके अलावा 11, 13, 14, 15, 16 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल और 1 और 3 मई को 05577 निरस्त रहेगी। 

20 और 27 अप्रैल को 22424, 27 अप्रैल को 15531, 19 से 30 अप्रैल और 2 से 4 मई तक 14618 निरस्त रहेगी। इसके अलावा 26 अप्रैल को मुजफ्फरपुर जंक्शन से 120 की देरी से 12557 चलाई जाएगी। 2 मई को डिबूगढ़ से 240 मिनट की देरी से 15903 चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - Bareilly: ये भी खेल..टाई-बेल्ट और यूनिफार्म के दाम 50 फीसदी तक बढ़े

संबंधित समाचार