बाराबंकी: अधिवक्ताओं ने SDM कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन, नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग   

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

फतेहपुर/बाराबंकी: अमृत विचार। लेखपाल और वकीलों के बीच विवाद को लेकर तहसील फतेहपुर के वकीलों ने गुरुवार को कलमबंद हड़ताल कर एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। दरअसल, वकीलों का आरोप है कि 18 फरवरी को अंश निर्धारण के लिए लेखपाल विवेक कुमार ने अधिवक्ता मनोज कुमार मौर्या से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मारपीट तक की नौबत आ गई। 

पुलिस ने इस मामले में एकतरफा कार्रवाई करते हुए केवल वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इससे नाराज वकीलों ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया। प्रशासन द्वारा आरोपी लेखपाल के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने से वकील और भी आक्रोशित हो गए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि जब तक लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होगी और उसे जेल नहीं भेजा जाएगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। वकीलों ने जिलाधिकारी को संबोधित दो सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा। प्रदर्शन में महामंत्री रामलाल वर्मा, राजीव नयन तिवारी, हरिनाम सिंह वर्मा, यादवेंद्र प्रताप सिंह समेत कई वकील शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: मुफ्त राशन से लेकर सिंचाई तक मिल रही सुविधाएं, यूपी की कानून व्यवस्था की दुनियाभर में सराहना-  राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा

संबंधित समाचार