संभल : नवविवाहिता ने मायके में फंदे पर लटककर और पड़ोसी युवक ने जहर खाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ससुराल वालों ने महिला की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को दी सूचना

संभल/असमोली, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में शादी के 26 दिन बाद नवविवाहिता का शव मायके में फंदे पर लटका मिला जबकि पड़ोस के युवक ने भी जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।  कहा जा रहा है कि युवक व युवती के बीच प्रेम संबंध था। परिजनों द्वारा युवती की शादी  दूसरी जगह कर दिये जाने को लेकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। 

थाना क्षेत्र निवासी एक 21 वर्षीय युवती की शादी अमरोहा जिले के एक गांव निवासी युवक के साथ एक मार्च को हुई थी। तीन दिन पहले मायके वाले ससुराल से पुत्री को लेकर घर  आए थे। बुधवार की देर रात किसी समय नवविवाहिता कमरे में फंदे पर झूल गई। जबकि मोहल्ला के ही 19 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। गुरुवार की तड़के परिजनों ने देखा युवती का शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ था। जबकि युवक का शव उसके घर में  चारपाई पर पड़ा था। जिससे नविवाहिता व युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी होने पर आसपास के लोग भी मौके पर इकठ्ठा हो गए। इसके बाद परिजनों ने   पुलिस को सूचना दिए बिना ही युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं मौत की सूचना मिलने पर रोते बिलखते नवविवाहिता के ससुराल वाले भी मौके पर पहुंचे। ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि पंचनामा भरकर नवविवाहिता का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। जहरीला पदार्थ खाकर युवक के द्वारा आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में नहीं आया है।

गांव में नवविवाहिता व युवक के प्रेम प्रसंग की भी चर्चा
थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही रात में मायके में फंदे पर झूलने से नवविवाहिता व जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत होने के मामले में भले ही परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन ग्रामीणों के बीच नवविवाहिता व युवक के बीच प्रेम प्रसंग की चर्चा है। कहा जा रहा है कि काफी समय से युवक व युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच परिजनों ने युवती की शादी अमरोहा जिले में एक मार्च को युवक के साथ की थी। लेकिन हाथों से मेहंदी छूटे बिना ही नवविवाहिता के फंदे पर लटकने को लेकर ग्रामीण भी दंग हैं और चर्चा कर रहे हैं कि कहीं प्रेम प्रसंग के चलते नविवाहिता व युवक ने आत्महत्या तो नहीं की है।

ये भी पढ़ें - पुलिस ने जारी किए निर्देश : पारंपरिक नमाज पर कोई पाबंदी नहीं, सुरक्षा के मद्देनजर छत पर एकत्रित होने पर रोक

संबंधित समाचार