सुलतानपुर में भीषण हादसा: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई ट्रक, चालक समेत दो की मौत
सुलतानपुर,अमृत विचार। यूपी के सुलतानपुर जिले में शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गोसाईगंज थाने के बास गांव के समीप लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर सीमेंट लदा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक के इंजन में आग लग गई सूचना पर फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। वहीं हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक सवार दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुलतानपुर की तरफ से कादीपुर की ओर जा रही सीमेंट लदी ट्रक में किसी वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पेड़ से जा टकराई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आग जलता देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना फायर विभाग पुलिस और एंबुलेंस को दी।

फायर कर्मियों ने वाहन में फंसे दो घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। जिन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर भेजा गया। हादसे में चालक समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। उनके शव वाहन में ही फंस गए थे, जिन्हें निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक में लगी आग पर फायर प्रभारी जयसिंहपुर लाल चन्द्र तिवारी ने टीम के साथ काबू पा लिया।
कोतवाली देहात थाने के है मृतक व घायल
गोसाईगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान कोतवाली देहात के अभिमाने निवासी चालक विश्व जीत व दूसरे की बृजेश के रूप में हुई है। वही घायल भी इसी गांव के राम कुमार व राम संजीवन के रूप में हुई है। गोसाईगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि घायलों व मृतकों के परिवार को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: नहर में मिला पीडब्ल्यूडी इंजीनियर विवेक सोनी का शव, जांच में जुटी पुलिस
