बरेली : बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएससी कृषि के प्रवेश पत्र जारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की 3 अप्रैल से शुरू हो रही परीक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएससी कृषि समेत अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए। विद्यार्थी लॉगिन आईडी से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए 19 केंद्र बनाए हैं।

विश्वविद्यालय जल्द ही 8 अप्रैल से शुरू होने वाली स्नातक और परास्नातक की वार्षिक परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी करेगा। बता दें बीएएमएस, बीडीएस, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी कृषि, एमएससी कृषि, एमडी दृव्यज्ञान विज्ञान और बीयूएमएस की परीक्षा 3 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। इनमें बीएससी कृषि की परीक्षा सबसे बाद तक 1 मई तक चलेगी। इसके अलावा अन्य परीक्षाएं अप्रैल में ही समाप्त हो जाएंगी।

स्नातक और परास्नातक के 60 हजार से अधिक फार्म भरे गए
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक के वार्षिक पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म गुरुवार तक महाविद्यालयों की ओर से ऑनलाइन सत्यापित किए गए। दोनों में 60 हजार से अधिक फार्म भरे गए हैं। स्नातक की परीक्षा 8 अप्रैल से 14 जून और परास्नातक की 15 से 30 अप्रैल तक प्रस्तावित हैं। वार्षिक परीक्षा के बाद नई शिक्षा नीति के तहत संचालित पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं होना संभावित हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली : नोटिस पर नोटिस...नवाबगंज और बहेड़ी चीनी मिल के विरुद्ध आरसी जारी कराने की तैयारी

संबंधित समाचार