बिजनौर : गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा, चोरी कर ले गए चोर...ग्रामीणों में डर का माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

:गुलदार पकड़ने को लगाया गया था

बिजनौर। जिले के गजरौला शिव गांव में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए जंगल में एक पिंजरा लगाया था। लेकिन, चोरों ने उस पिंजरे को क्षतिग्रस्त कर उसका कुछ हिस्सा चुरा लिया। वन विभाग की टीम जब निरीक्षण के लिए पहुंची तो देखा कि पिंजरे की एक तरफ की जाली काट दी गई थी और ऊपर का गेट भी गायब था। इस घटना के बाद विभाग के अधिकारी सकते में हैं। वहीं गुलदार की मौजूदगी से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। 

क्षेत्रीय वनाधिकारी महेशचंद्र गौतम ने बताया कि गांव में जल्द ही एक नया पिंजरा लगाया जाएगा और चोरों की तलाश की जा रही है। यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई है। इससे पहले हल्दौर थानाक्षेत्र के जलालपुर हसना गांव में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में बांधी गई बकरी चोरी हो गई थी, जबकि बाहर खड़ी एक अन्य बकरी को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया था। इस तरह की घटनाओं से गुलदार को पकड़ने की वन विभाग की योजना लगातार विफल हो रही है।

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे वन विभाग का सहयोग करें और इस तरह की चोरी की घटनाओं को रोकने में मदद करें। विभाग का कहना है कि जब तक पिंजरे सुरक्षित नहीं रहेंगे, तब तक गुलदार को पकड़ना मुश्किल होगा।  वन विभाग ने इस पूरे मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को भेज दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढे़ं : बिजनौर में फिर गुलदार का हमला, किसान गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

संबंधित समाचार