जापानी मीम्स ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर छाया Ghibli का खुमार
अमृत विचार। सोशल मीडिया पर इन दिनों एनीमेशन स्टाइल से प्रेरित AI-जेनरेटेड मीम्स की बाढ़ आ गयी है। जी हां हम बात कर रहे है। पॉपुलर जापानी एनीमेशन स्टाइल Ghibli की जिसने इंस्टाग्राम, एक्स पर सबसे ज्यादा तस्वीरें शेयर की जा रही है। फिल्मो से लेकर पोस्टर्स पर्सनल और रोमांटिक तस्वीरों को लोग इस पॉपुलर स्टाइल में बदल रहे है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल Ghibli के मीम्स लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहे है।
https://twitter.com/NewWaveAi2023/status/1905077705516728759
दुनियाभर में फैली AI तकनीक Ghibli ने इन दिनों तहलका मचा दिया है। लोग इस तकनीक का प्रयोग करके AIजेनरेटेड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। अपनी तस्वीरों को फिल्म स्टार्स मीम्स में बदल रहे है।
https://twitter.com/WeAreNearYou/status/1905049046558920748
क्या है Ghibli स्टाइल इमेज
पिछले दो तीन दिनों से सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है अगर आपने अपने इंस्टाग्राम में स्क्रॉल किया होगा तो आपको भी एनिमेटेड तस्वीरों वाली रील्स जरूर दिखाई दी होगी। और ये AI तकनीक से तैयार की गई ये तस्वीरें है। जो की जापान Studio Ghibli एनीमेशन स्टाइल जैसी है। आपके भी मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ये Ghibli स्टाइल इमेज क्या है ?
दरअसल, AI चैटबॉट CHATGPT ने एक बड़ा अपडेट किया है। जो जापानी स्टूडियो स्टाइल Ghibli जैसी एनिमेटेड इमेज रीक्रिएट कर रहा है।
बता दें जापान में मियाजाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने साल 1985 में एक एनीमेशन स्टूडियो की शुरुआत की। जिसका नाम Ghibli रखा जो की इटालियन शब्द से लिया गया था। जिसका मतलब सहारा रेगिस्तान की गर्म हवा है, जो की मियाजाकी के इटली और प्लेन से प्यार से प्रेरित था। मियाजाकी Ghibli के सबसे बड़े संस्थापकों में से एक हैं उनको एशिया का वाल्ट डिज्नी भी कहा जाता है।
बॉलीवुड के बड़े नाम भी कर रहे Ghibli एनीमेशन
जापान का जाना माना एनीमेशन स्टूडियो जो अपने हैंड ड्रा फिल्म्स, रिच स्टोरीटेलिंग और मैजिकल वर्ल्ड्स के लिए दुनियाभर में मशूहर है। लेकिन चैटबॉट की मदद से लोग अब इसका इस्तेमाल मीम्स में कर रहे है इसमें बॉलवुड भी पीछे नहीं है। अपनी डायरेक्ट की फिल्म कुछ-कुछ होता है का करण जौहर ने Ghibli वर्जन शेयर किया है।
3.png)
इसके अलावा शेरशाह, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, ये जवानी है दीवानी के घिबली Ghibli भी वायरल हो रहे है। सलमान की सिकंदर भी 30 मार्च को रिलीज़ होगी। वहीं, अब फैंस सिकंदर के Ghibli वर्जन का इंतजार कर रहे है।
ये भी पढ़े : World Theater Day 2025: आज है विश्व रंग मच दिवस, क्यों मनाते है इसे, जानिए इसका इतिहास
