लखनऊ की जान शार्दुल! आईपीएल मैच में मचाया धमाल, जीते है लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिए
अमृत विचार। बीते गुरुवार को आईपीएल 2025 के 7वें मैच में LSG ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच में तेज गेंद बाज शार्दुल ठाकुर की LSG की जीत में अहम भूमिका रही। उन्होंने सनराइजर्स के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को चलता किया। दोनों में से किसी ने भी कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सका।
शार्दुल ने 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसी के साथ शार्दुल अपने ने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मैच जीता दिया। मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते है कि शार्दुल ठाकुर आखिर अपनी आम जिंदगी में कैसे है और उनकी नेटवर्थ क्या है ?
33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर का जन्म 31 अक्टूबर को महाराष्ट्र में एक साधारण परिवार में हुआ है। उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के आनंद आश्रम कॉनवेंट एंड स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। उनके माता पिता का नाम हंसा ठाकुर और नरेंद्र ठाकुर है। वहीं उनकी पत्नी का नाम मिताली पारुलकर है।
आईपीएल 2015 में शार्दुल ठाकुर ने अपना डेव्यू मैच खेला था। कोलकाता नाइट राइडर और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल में खेला है। उन्होंने अबतक 97 मैच खेले है। जिसमें 38 पारियां खेली है, और बैटिंग में उन्होंने 307 रन भी बनाये है। वहीं, 97 मैच में से उन्होंने 100 विकेट लिए। भारतीय टीम के लिए भी शार्दुल ने कई अहम मैच खेले हैं। उन्होंने 11 टेस्ट मैच, 47 वनडे और T20 के 25 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 129 विकेट भी लिए है।
BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से शार्दुल को सालाना 1 करोड़ की सैलरी मिलती है। एक टेस्ट मैच में उन्हें 15 लाख, वनडे के एक मैच के 6 लाख और T20 मैच के 3 लाख रूपये मिलते है। इस बार आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उन्हें किसी भी फ्रैंचाइज़ की ओर से खरीदने में रुचि नहीं दिखाई थी। मोहसिन खान के चोटिल होने से LSG ने शार्दुल को अपनी टीम में शामिल कर लिया। बता दें lucknow super giants ने 2 करोड़ के बेस प्राइज पर शार्दुल को ख़रीदा है।
शार्दुल ने मैच के अलावा कई मशहूर ब्रांड के लिए विज्ञापन किया है। PUMA, बैद्यनाथ ,स्केचर्स, रियलमी, खादिम, ब्लिट्जपूल, जिलेट इंडिया, हेल एनर्जी और टाटा पावर जैसे ब्रांड के नाम शामिल है।
शार्दुल के पास पालघर महाराष्ट्र में फॉर्म हाउस है उनके पास स्टाइलिश सोफे, निजी जिम है। शार्दुल Cars के काफी शौकीन है उनके पास मर्सिडीज SUV (कीमत 2.23 करोड़ रुपये) और एक महिंद्रा थार SUV शामिल है।
ये भी पढ़े : गर्मी का डबल अटैक जारी, डीहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक से बचाएगा ये रामबाण तरीका
Disclaimer : यह आर्टिकल इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अमृत विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है।
