बदायूं: नशे ने छीन लिया बेटे का सहारा, बेबस पिता ने कहा- पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं/बिल्सी, अमृत विचार: नगर बिल्सी के मोहल्ला आठ के साहबगंज में शुक्रवार दोपहर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कराने से मना कर दिया। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मच गया।

साहबगंज निवासी पुष्कर ने बताया कि उनके बेटे मनोज कुमार (25) की शादी 2021 में गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। कुछ समय बाद मनोज की पत्नी उसे छोड़कर चली गई, जिससे वह सदमे में आ गया और नशे का आदी हो गया। मनोज ने कई दिनों से खाना नहीं खाया था और लगातार नशा कर रहा था। शुक्रवार दोपहर उसकी हालत काफी खराब हो गई, तो परिवार के लोग उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले गए। वहां पहुंचते ही मनोज ने दम तोड़ दिया।

अस्पताल स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर कोतवाल आरएस पुंडीर पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस के पहुंचने पर मृतक के पिता पुष्कर ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें- बदायूं: ट्रक ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, मजदूर की मौत

संबंधित समाचार