आठ दिन की होगी चैत्र नवरात्रि, चार घंटे का है शुभ मुहूर्त

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः चैत्र नवरात्र ग्रीष्म ऋतु के आगमन की सूचना देता है। चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 का प्रारम्भ होगा। शक्ति की उपासना चैत्र मास के प्रतिपदा से नवमी तक की जाती है। इस बार 30 मार्च रविवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 6 अप्रैल रविवार को होगा। इस बार चैत्र नवरात्रि 8 दिन की होगी, तृतीया तिथि का क्षय हो रहा है। 

प्रतिपदा तिथि का प्रारम्भ 29 मार्च को सांयकाल 04:27 से होगा और प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को दिन में 12:49 बजे समाप्त होगी, उदयातिथि अनुसार घट स्थापना 30 मार्च को होगी, इस वर्ष मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। इसे बेहद शुभ माना जाता है और लोगों के घरों में सुख समृद्धि आएगी और इस साल अच्छी फसल होगी और बारिश की भी कमी नहीं होगी।

घट-कलश स्थापना का शुभ समय

चैत्र नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले शनि भी कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में आ जाएंगे। 30 मार्च रविवार को घट स्थापना मुहूर्त प्रात: 05:59 से प्रात: 10:07 एवं अभिजित मुहूर्त दिन में 11:46 से दिन में 12:36 तक श्रेष्ठ है।

यह भी पढ़ेः भक्तों से बाजार मालामाल, नवरात्र में सामानों की कीमतों में उछाल

संबंधित समाचार