नक्सलवाद पर एक और प्रहार!... सुकमा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई पर बोले अमित शाह- हथियार और हिंसा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि हथियार रखने वाले और हिंसा का सहारा लेने वाले लोग बदलाव नहीं ला सकते, केवल शांति और विकास से ही बदलाव लाया जा सकता है। शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को मार गिराया तथा स्वचालित हथियारों का एक विशाल जखीरा बरामद किया।"

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा, "हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास से ही बदलाव लाया जा सकता है।" छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को एक बड़े नक्सली विरोधी अभियान के दौरान कम से कम 16 नक्सली मारे गए, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, 16 नक्सली ढेर, दो जवान घायल

 

संबंधित समाचार