लखीमपुर खीरी: साहब...प्रधान पति नहीं मिलने दे रहे आवास, दिलाइए न्याय

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दियोरियाकलां, अमृत विचार: प्रधान पति पर एक ग्रामीण को पात्र होने के बाद भी आवास योजना से वंचित रखने का आरोप लगा है। एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

 ग्राम पंचायत जमुनिया महुआ निवासी रामेश्वर दयाल पुत्र परशुराम ने एसडीएम बीसलपुर नागेंद्र पांडेय को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। वह आवास योजना के पात्रों की श्रेणी में आते हैं।

कई बार आवास दिलाने को लेकर प्रधान पति से मांग की। आरोप है कि प्रधान पति लगातार टालमटोल करता रहा। जबकि अपात्रों को लाभान्वित कराया जा रहा है। विरोध करने पर प्रधान पति ने गाली-गलौज की। एसडीएम से मामले की जांच कराकर प्रधान पति पर कार्रवाई कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में टैंकर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक की मौत

संबंधित समाचार