Bareilly: रबड़ फैक्ट्री को लेकर पशुधन मंत्री के बयान पर क्यों मचा है हंगामा ?

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। 25 वर्षों से बंद रबड़ फैक्ट्री के बदले तीन उद्योग स्थापित कराने के पशुधन मंत्री के बयान की एसएंडसी यूनियन ने निंदा की। शुक्रवार को यूनियन की बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि उनके जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है।

रामपुर बाग में शैलेंद्र चौबे की अध्यक्षता में यूनियन के कर्मचारियों ने बैठक में महामंत्री अशोक मिश्रा ने कहा कि सरकार के आठ साल पूरे होने पर गुरुवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम में दुग्ध एवं पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि रबड़ फैक्ट्री के बदले डेयरी इंडस्ट्री, एथनॉल मिल और डालमिया चीनी मिल स्थापित कराया गया है। मंत्री को रबड़ फैक्ट्री के बदले इन उद्योगों को स्थापित कराने की बात नहीं कहनी चाहिए। यह 25 वर्षों से आर्थिक तंगी, बेरोजगारी, भुखमरी, भुगतान के लिए लड़ाई लड़ते-लड़ते काल के गाल में समा चुके 650 कर्मचारियों के परिवारों के घावों पर नमक लगाने जैसा है।

रबड़ फैक्ट्री का नाम तब लेते जब स्थापित किए गए उद्योगों में कर्मचारियों के परिवारों को नौकरी दिलाते। कहा कि धर्मपाल सिंह श्रम मंत्री भी रहे। वह रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों की समस्या से वाकिफ होंगे। फैक्ट्री की 1170 एकड़ खाली जमीन का अधिग्रहण कर औद्योगिक विकास कराने की मांग की । बैठक में हैदर नवी, कैलाश, भूरे, प्रदीप, निगम, आरसी शर्मा, गजेंद्र, प्रमोद कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - Bareilly: ईद बाद मार दूंगा तुझे गोली...दूसरे समुदाय के युवक की धमकी से युवती में दहशत

संबंधित समाचार