लखनऊ: पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट में यात्री की मौत, लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक यात्री की मौत हो गई। इमरजेंसी में इस फ्लाइट की लखनऊ में लैंडिंग करानी पड़ी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए KGMU भेज दिया गया है। यात्री के साथ उनकी पत्नी और चचेरे दामाद भी फ्लाइट में थे।

इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2163 शनिवार सुबह 10 बजे के करीब लखनऊ से जा रही थी। इसी वक्त उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मृत यात्री की पहचान असम के नलबारी निवासी सतीश चंद्र बर्मन के रूप में हुई है।
 
सतीश चंद्र बर्मन पत्नी कंचन और चचेरे दामाद केशव कुमार के साथ यात्रा कर रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई। क्रू मेंबर्स ने यह देखते ही पायलट को सुचना दी। पायलट ने तुरंत ही लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।
 
एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लैंडिंग की मंजूरी मिलने के बाद सुबह 10 बजे तुरंत ही विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने यात्री की जांच की, लेकिन  तक तब मर चुके थे। इसके बाद सरोजनीनगर पुलिस को सूचना दी गई। जहां पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए KGMU भेज दिया।
 
मृतक के परिजन पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस टीम एयरपोर्ट बिल्डिंग में लगे CCTV फुटेज की भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट से यात्री की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
 

संबंधित समाचार