मुरादाबाद : युवती ने खुद को सीए बताकर ट्रांसफर कराए एक लाख 40 हजार रुपये, फिर झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी...रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। शातिर महिला ठग ने खुद को सीए और फॉरेन मार्केट का इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंट बताकर एक युवक को अपने झांसे में ले लिया और अलग-अलग खातों में एक लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में युवक ने और पैसे देने से मना किया तो युवती ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी युवती के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की आशियाना कालोनी निवासी विशाल गर्ग ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर रूतमिका दीपक नाम की युवती का कॉल आया और युवती ने खुद को सीए बताया। पीड़ित के अनुसार युवती ने कहा कि फॉरेन मार्केट का इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंट बताया और बड़ी-बड़ी बाते करके पैसा लगाने पर अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर पीड़ित ने अलग-अलग खातों में 140000 रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में युवती ने और पैसों की मांग की तो पीड़ित ने पैसे देने से इनकार कर। जिस पर आरोपी युवती ने पीड़ित को झूठे मुकदमों में फंसाकर बदनाम करने की धमकी दी।
इस संबंध में थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर आरोपी युवती रूतमिका दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच कराई जा रही है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : शुभ योग में होगी नवरात्रि की शुरुआत, हाथी पर सवार होकर आएंगी मां जगदम्बा
