शाहजहांपुर: कुंडे से लटका मिला नव विवाहिता का शव, हत्या की आशंका
शाहजहांपुर/जलालाबाद, अमृत विचार: गांव रैपुराल कोला में एक नव विचाहिता का शव कमरे में पंखे के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। उसकी शादी 10 माह पूर्व हुई थी। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। एक दिन पहले मृतका ने अपने पिता को फोन किया था। पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए थाना पर बैठा लिया है।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव रैपुरा कोला के ईशपाल की शादी दस माह पूर्व 20 वर्षीय उपासना पुत्री अरविंद निवासी कटैया थाना कांट के साथ हुई थी। शुक्रवार की शाम मृतका का पति कहीं गया हुआ था और परिवार के अन्य लोग बाहर बेठै हुए थे। ससुराल वालों ने देखा कि उपासना को आवाज लगाई और आवाज नहीं सुनाई दी। ससुराल वालों ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि उपासना का शव कुंडे से लटका हुआ था।
पति और अन्य लोगों ने ने उसका शव नीचे उतार लिया। इधर, सूचना मिलने पर मृतका का पिता अरविंद बेटी की ससुराल पहुंचा। उसने बताया कि उसकी बेटी का शव जमीन पर पड़ा मिला। उन्होंने थाना पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय सिपाहियों के साथ रात में गांव रैपुरा कोला में पहुंचे। पुलिस ने मृतका के पिता से जानकारी की। मृतका के पिता ने बताया कि ससुराल वाले कम दहेज को लेकर उसकी बेटी को प्रताड़ित किया करते थे।
उसकी बेटी ने गुरुवार को फोन करके कहा था कि ससुराल वाले दहेज को लेकर मारते पीटते हैं और कहते हैं, विदा कराके ले जाओ। उसका आरोप है कि उसकी पुत्री को ससुराल वालों ने मारकर दुपट्टे से लटका दिया है। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी की मौसी ने एक सोने की अंगूठी दी थी और पति ईशपाल ने किसी और को दे दी थी। मजिस्ट्रेट रोहित कटियार कानूनगो के साथ मौके पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए थाना पर बैठा लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: शराब बिक्री बंपर ऑफर पर भड़की AAP, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
