कासगंज: ईद की तैयारियों के चलते बाजारों में रौनक, खरीदारी में जुटे लोग 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: ईद को लेकर पूरे बाजार की रौनक बढ़ गई है। चांद का दीदार होने पर एक अप्रैल को ईद बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाएगी। पर्व की तैयारी को लेकर अब लोग अपनी तैयारी में जुट गए हैं। सबसे ज्यादा बाजार में कपड़ों की खरीदारी शुरू हो गई है। हर छोटे से बड़े दुकान में कपड़ों की खरीदारी को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।

ईद पर्व को लेकर बड़े- बड़े मॉल हो या दुकान ऑफर देकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। लोग भी ऑफर का भरपूर लाभ उठाते हुए जमकर खरीदारी करने में लगे हुए हैं। ईद को लेकर खरीदारी करने पर ऑफर का दौर भी शुरू है। हर तरफ बस ईद पर्व की खरीदारी का नजारा देखने को मिल रहा है। हर कोई अपने अपने हिसाब से खरीदारी करने में जुटा हुआ है।

पूरे बाजार में लोग कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं तो कहीं पर जूते चप्पल आदि की खरीदारी में जुटे हुए हैं। अपने आर्थिक स्थिति को देखते हुए हर कोई अपने अपने हिसाब से दुकान और प्रतिष्ठानों में खरीदारी करते हुए दिख रहे हैं। ईद में कपड़े की जमकर खरीदारी हो रही है। बाजार में लोगों की खरीदारी से उमड़ने से दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक है।

शहर आरएस मॉल संचालक रहीश ने बताया कि इस वर्ष ईद को लेकर कपड़ा का व्यापार अच्छा खासा होने वाला है। दुकानदारों ने बताया कि हर छोटे से बड़े दुकान में खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ है। इससे सभी दुकानदार काफी खुश है। करोड़ों का कारोबार होने की संभावना है। इस वर्ष ईद पर्व में करोड़ रुपए से उपर के आसपास व्यापार होने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सड़क पर खुली मिली मीट की दुकाने तो राज्य महिला आयोग की सदस्य खफा

संबंधित समाचार