कासगंज: राणा सांगा पर बयान से नाराजगी...एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका सपा सांसद का पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। जिले भर में विरोध प्रदर्शन के बाद पुतले दहन किए जा रहे हैं। रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनका पुतला दहन कर बयान की जमकर निंदा की।
 
सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है। दर्जनों कार्यकर्ताओ ने सोरों गेट चौराहे पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। सुमन के पुतले का जूता मारकर दहन कर दिया। कार्यकर्ता तेजेंद्र लोधी ने बताया सांसद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और उनकी सांसद की सदस्यता को समाप्त किया जाएगा। वह छोटी सोच के सांसद है। उन्होंने राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहकर उनकी वीरता और बलिदान का अपमान किया है। 

ये भी पढ़ें-कासगंज: सड़क पर खुली मिली मीट की दुकाने तो राज्य महिला आयोग की सदस्य खफा

यह बर्दाश्त नहीं किया जाएंगा। राणा सांगा को भारतीय इतिहास में उनके शौर्य और राष्ट्रभक्ति के लिए जाना जाता है। विरोध प्रदर्शन मे जिला संगठन मंत्री आंशिक शंखधार, विभाग संगठन मंत्री नीरज गोस्वामी , विभाग संयोजक मृदुल तिवारी, जिला सह संयोजक शिवांक नायक, अनंत प्रताप, कृष्णा माहेश्वरी, अभय डेविल, हिमांशु लोधी , आयुष गुप्ता, अंकित मेहरा, सूरज , मुस्कान , सोनी, अर्जुन , श्लोक  सहित सेकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

संबंधित समाचार