IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने दिया चेन्नई सुपर किंग्स को 183 रनों का लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गुवाहाटी। नीतीश राणा (81), कप्तान रियान पराग (37) की शानदार पारियों के दम पर राजस्थान राॅयल्स (आरआर) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 11वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पहले ही ओवर में खलील अहमद ने यशस्वी जायसवाल (चार) को आर अश्विन के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिय 84 रन जोड़े। नूर अहमद ने संजू सैमसन (20) को आउटकर आरआर को दूसरा झटका दिया। अपने शतक की ओर बढ़ रहे नीतीश राणा को 12वें ओवर में आर अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप कराकर चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी सफलता दिलाई। नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्के लगाते हुए (81) रनों की पारी खेली। ध्रुव जुरेल (तीन), वानिंदु हसरंगा (चार) रन बनाकर आउट हुये।

आरआर का छठा विकेट 18वें ओवर में रियान पराग के रूप में गिरा। रियान पराग ने 28 गेंदों में दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए (37) रन बनाये। जोफ्रा आर्चर (शून्य) और कुमार कार्तिकेय (एक) रन बनाकर खलील के चौथे ओवर में आउट हुये। 20वें ओवर की पहली गेंद पर मतीशा पतिराना ने शिमरॉन हेटमायर (19) को आउटकर आरआर के बड़े स्कोर की उम्मीदों को झटका दिया।

आर आर ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 182 रन का सम्मानजक स्कोर खड़ा किया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मतीशा पतिराना, खलील अहमद और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिये। रवींद्र जडेजा और रवि अश्निन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (एकादश): रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), खलील अहमद, नूर अहमद, मतीशा पतिराना

राजस्‍थान रॉयल्‍स (एकादश) : यशस्‍वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।

ये भी पढ़ें- DC vs SRH : स्टार्क और डुप्लेसी चमके, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज