उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के अब्दुल्लापुर नरीगाड़ा गांव के बाहर तालाब किनारे गांव निवासी   किसान व अनाज की खरीद-बिक्री करने वाले अधेड़ का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसके गर्दन में रस्सी का जला फंदा व पेड़ पर रस्सी मिली है। सूचना पर पहुंचे परिजन शव देख बेहाल हो गए। एएसपी व सीओ फोर्स के साथ पहुंचे और मामला संदिग्ध देख फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। घटना के संबंध में परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। दो डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम किया। इसमें दो चोटें भी मिली हैं। लेकिन डॉक्टरों का पैनल मौत के सही नतीजे तक नहीं पहुंच सका। इस पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। 

थानाक्षेत्र के लावनी गांव के मजरा अब्दुल्लापुर (नरीगाड़ा) निवासी कमलेश राठौर (50) पुत्र स्व. कल्लू खेती के साथ अनाज की खरीद-बिक्री का व्यापार करता था। रविवार सुबह घर से करीब 300 मीटर आगे   तालाब किनारे लगे बबूल के पेड़ के नीचे उसका अधजला शव पड़ा देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। बबूल के पेड़ में रस्सी बंधी थी। साथ ही उसके गले में भी जली हुई रस्सी थी। पास पड़ी उसकी चप्पलें भी जल गई थीं। बेटे विनोद के मुताबिक पिता घर से सुबह चार बजे शौच के लिए तालाब की ओर गए थे। उसे पड़ोसी जुम्मन से पिता का शव पड़े होने की सूचना मिली। रोते-बिलखते परिजन पहुंचे और शव की हालात देख बेहाल हो गए। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। 

एसओ की सूचना पर एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद्र व सीओ माया राय पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल के आसपास का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। बेटे ने किसी से रंजिश न होने की बात पुलिस को बताई है। कमलेश चार भाइयों मुकेश, राजेश व अवधेश में बड़ा था और उसके इकलौते बेटे विनोद को शादी हो चुकी है। बेटी चांदनी अभी अविवाहित है। पति की मौत से पत्नी मालती सदमे में है। 

पुलिस ने मामला उलझता देख सीएमओ द्वारा गठित पैनल में शामिल डॉ. शिव प्रताप सिंह न्यू पीएचसी दबौली व पुरवा सीएचसी के डॉ. राहुल बिहारी ने वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम किया। जिसमें दो चोटें मिलीं लेकिन मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं हुआ। इससे बिसरा सुरक्षित किया गया है। सीओ माया राय ने बताया कि घटना की गहनता के साथ सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। एसओ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी