कासगंज: बड़ा बाजार में पड़ा मिला नवजात बच्चा, चाइल्ड हेल्पलाइन ने कराया अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: थाना सोरोंजी क्षेत्र के बड़ा बाजार में सोमवार को एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा मिला। राहगीरों ने जब मासूम को देखा तो तुरंत इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शिशु को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

टीम में चाइल्ड हेल्पलाइन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौरभ, सुपरवाइजर रूबी और केस वर्कर आयुष शामिल रहे। जबकि पुलिस टीम में सब-इंस्पेक्टर विकास शर्मा व अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। नवजात की नाजुक हालत को देखते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, शिशु की स्थिति स्थिर है, लेकिन उसे विशेष देखभाल की जरूरत है। चाइल्ड हेल्पलाइन के कोऑर्डिनेटर सौरभ यादव ने बताया कि नवजात के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जहां उसके भविष्य को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में छप्पर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, तीन लोग झुलसे; हादसे के बाद मची भगदड़

संबंधित समाचार