फर्रुखाबाद में छप्पर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, तीन लोग झुलसे; हादसे के बाद मची भगदड़
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। नवाबगंज के गांव नगला डिलारा निवासी फूलसिंह के पुत्र नंदकिशोर के घर रविवार नामकरण संस्कार की दावत चल रही थी। रात लगभग 11 बजे गैस सिलेंडर लीक होने से छप्पर में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई।
वहां मौजूद लोगों ने छप्पर में आग लगी देख उसमें रखे सामान को निकालने का प्रयास किया। सामान को सुरक्षित निकालने में फूलसिंह के पिता रामसिंह व चचेरे भाई संतोष कुमार व सुरेश झुलस गए। परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई। पुलिस व फायर बिग्रेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग से छप्पर में बंधी एक बकरी की झुलसने से मौत हो गई। आग लगने से छप्पर में रखा 2 बोरी आटा, 20 किलो चीनी, 25 लीटर रिफाइंड, 5 किलो तेल, 15 किलो बेसन, डीजे मशीन, साइकिल, चारपाई, कुर्सी, रजाई, गद्दे, बर्तन आदि जल गया। रामसिंह ने बताया कि आग से लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हो गया है। सुबह लेखपाल रजत श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर आग से हुई क्षती का आंकलन किया।
ये भी पढ़ें- Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर
