Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ नाले के आसपास रहने वाले लोगों को जलभराव से मुक्ति मिलेगी। बकरमंडी ढाल से जलनिगम टेपिंग स्टेशन तक नाले के दोनों ओर सुरक्षा दीवार व ग्रिल लगाने का काम जल्द शुरू होगा। इस पर 3.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। टेंडर जारी कर दिये गये हैं।
नगर निगम ने 14 करोड़ रुपये से 23 नालों, पुलिया के निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिये हैं। 15वें वित्त आयोग से काम कराया जाएगा। अभी कई बड़े नाले, पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण बरसात के समय पानी सड़क पर बहता है। सीसामऊ नाला ओवरफ्लो होने पर आसपास बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है। इसी तरह अहिरवां एयरपोर्ट से मवैया तक बहने वाला नाला आरसीसीसी होगा। इस काम पर 2.8 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बरसात में नालों की बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करने के लिए नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता एसएएफ जैदी को निर्देश दिये थे। इसके बाद विभाग ने 23 नालों और पुलिया को पक्का करने के टेंडर जारी किये हैं। 16 अप्रैल को टेंडर पड़ेंगे। 90 दिनों में काम पूरा करना होगा। पहले तीन अप्रैल को टेंडर होने थे।
प्रमुख नाले जहां होगा काम
-जखई बाबा चौराहे से ग्रेटर कैलाश पुलिया तक आरसीसी नाला निर्माण
-बर्रा में बाईपास तक गहरा नाला निर्माण
-आजाद नगर में बाकरगंज मेन रोड से होदू कैटर्स तक नाला निर्माण
-निराला नगर में मोहन चौराहे से सुघमा मोटर्स तक नाला निर्माण
-अंबेडकर नगर में छपेड़ा चौराहे से हरी गर्ल्स हॉस्टल तक आरसीसी नाला निर्माण
-वार्ड 2 में जनता मेडिकल से डंप पुलिया तक नाला निर्माण कार्य
नालों के निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम ने ठेकेदारों के सामने अतिरिक्त शर्तें रखी हैं। आरसीसी कार्य के लिये ठेकेदार के पास आरएमसी प्लांट होना जरूरी है। टेंडर के लिये प्लांट धारक को स्वामित्व का प्रमाण पत्र लगाना होगा। - एसएएफ जैदी, मुख्य अभियंता, सिविल, नगर निगम
