रुक नहीं रहा सिलसिला, अब कल्चिहा जंगल में लगी आग; चित्रकूट में भारी तादाद में वन संपदा के नुकसान की आशंका... 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट, बरगढ़, अमृत विचार। पाठा क्षेत्र में जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है। विगत दिनों मानिकपुर क्षेत्र में लगी आग से जहां वन संपदा को नुकसान हुआ वहीं अब बरगढ़ क्षेत्र के परानू बाबा के क्षेत्र में आईटीआई विद्यालय से लगे कल्चिहा जंगल में आग लगने से हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, कल्चिहा जंगल में सोमवार सुबह लगभग सात बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने से काफी वन संपदा जलकर राख हो गई। हवा के कारण आग ने कुछ ही समय में उग्र रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि आग राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और कल्चिहा गौशाला की बाउंड्री तक पहुंच गई थी। चिंगारियां गौशाला के अंदर भी पहुंची, जिससे गोबर का ढेर भी सुलगने लगा था। 

PRV के जवान प्रशांत कुमार और कल्चिहा निवासी विपिन पांडेय उर्फ छोटू ने गौशाला के अंदर की आग बुझाई। लगभग पचास बेजुबानों को प्रधान शारदा पांडेय से कहकर आनन फानन में बाहर कराया गया। आग लगने की सूचना पर पीआरवी, वनकर्मी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग की लपटों को राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, वन विभाग की नर्सरी और सुचेता कालोनी बस्ती की ओर बढ़ता देख सभी के हाथ पांव फूलने लगे। 

आग बुझाने के लिए ग्रामीण पंडित रमाशंकर शास्त्री, निरंजन पांडेय भी प्रयासरत रहे। थानाध्यक्ष बरगढ़ पंकज तिवारी, चौकी प्रभारी राधेश्याम, उप निरीक्षक राकेश यादव, वनकर्मी आदित्य तिवारी, राजकुमार यादव, श्यामशिरोमणि, विनोद विश्वकर्मा, रमेश कोल, मुनेश पाल सहित कई पुलिसकर्मी व वन विभाग के वाचर बस्ती की ओर बढ़ रही आग को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करते रहे। 

इससे लगभग एक बजे दोपहर तक आग पर काबू पाया जा सका। जब इस संबंध में रेंजर राजेंद्र नेगी से जब बात की गई तो रेंजर ने कहा कि दुनिया में हर प्रकार के लोग हैं। किसी ने जानबूझकर या बीड़ी पीते वक्त आग लगा दी हो पर आग लगाई गई है। वहीं रेंजर राजेंद्र नेगी ने वन क्षेत्र में लगी आग को नकारते हुए कहा कि यह आग ग्राम समाज की भूमि पर लगी है। फिर भी हमारे लोगों ने आग बुझाई।

ये भी पढ़ें- 'आज से मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं है': कानपुर में युवती का वाट्सएप मैसेज आते ही ITI छात्र ने दी जान, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार