April Fools Day: आज दोस्तों को बनाये अप्रैल फूल, इन तरीकों को अपनाकर ले सकते हैं मौज 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। वैसे तो हसी मजाक और प्रैंक हम हर दिन करते ही रहते हैं। लेकिन 1 अप्रैल को दुनियाभर में 'अप्रैल फूल' यानी मुर्ख दिवस आज के दिन मनाना खास होता है। 1 अप्रैल को पूरी दुनिया April Fools Day को सेलिब्रेट करती है। इस दिन लोग अपने दोस्तों परिवार और पार्टनर को मुर्ख बनाने की कोशिश करते है। आज के दिन हर कोई किसी न किसी बहाने से अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करते है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लाये है जो आपको अपने लोगों को अप्रैल फूल बनाने में मदद करेगा। 

आप अपने दोस्तों, पार्टनर या फिर परिवार के लोगो को प्रैंक कर अप्रैल फूल बना सकते है। 

-प्रैंक कॉल 
ड्रीमगर्ल मूवी तो सबने देखी ही होगी तो इसी तरह आप अपने दोस्तों को प्रैंक कॉल कर सकते है। आपको उन्हें फोन करके लड़की की आवाज़ में बात करनी है और उन्हें अपने जाल में फास लेना है लेकिन फिर कॉल काटने से पहले उनकी मौज ले सकते है। 

-लाटरी खुलने का प्रैंक 
अगर आपको सबसे सटीक प्रैंक करना है तो आप अपने लोगो को कह सकते है कि उसकी लाटरी खुल गयी है। पहले शायद वह आपपर यकीन नहीं करेगा बेशक। लेकिन अगर आप उसे विश्वास दिलाने में कामयाब हो गए तो आप उसे आखिर में बताकर उसकी मौज ले सकते है। 

-मूवी वाला प्रैंक 
अगर आपका दोस्त मूवीज का दीवाना है तो आप उसे फ्री मूवी का वाऊचर दिखाकर उसकी मौज ले सकते है। जिससे वह अप्रैल फूल का शिकार बन जायेगा। 

-ब्लूटूथ वाला प्रैंक 
अपने फोन ब्लूटूथ पर एक डरावना या मजेदार वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर इसे अपने फ्रिज या फिर माइक्रो वेव में छिपा दे। रिकॉर्डिंग को दूर से ही चलाये इससे वहां पर जाने से आपके दोस्त को डर लगेगा। ध्यान रहे ये खतरनाक हो सकता है तो इसे पूरी सावधानी से जरूर करें। 

-ऑफिस प्रैंक 
ऑफिस में आप अपने सहकर्मी, दोस्त को काम में उनके कंप्यूटर माउस के सेंसर पर कागज का एक टुकड़ा चिपका दें। चलाने पर वे सोचेंगे कि यह काम ही नहीं कर रहा है। 


ये भी पढ़े : Banking New Rule: ATM से पैसा निकालना होगा मंहगा, अप्रैल से होने वाले हैं बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा इसका सीधा असर! जानिए

 

संबंधित समाचार