कासगंज: रेलवे कर्मियों ने नवागत आरपीएफ प्रभारी का किया स्वागत
कासगंज, अमृत विचार। आरपीएफ बैरिक पर आयोजित कार्यक्रम में आरपीएफ जवान व रेलवे कर्मी शाम को एकत्रित हुए। रेलवे कर्मियों ने स्थानांतरित आरपीएफ प्रभारी राम प्रताप सिंह को फूलमाला, स्मृति चिंन्ह व शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मानित किया। वहीं नवागत आरपीएफ प्रभारी प्रभारी नरेश कुमार मीना को भी सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि मंडल चिकित्साधीक्षक डॉ.सौरभ डांढियाल ने कहा कि उन्होंने आरपीएफ प्रभारी ने सभी रेलवे कर्मियों संग तालमेल के साथ पोस्ट पर कार्य किया। नवागत आरपीएफ प्रभारी ने कहा कि रेलवे कर्मियों के सहयोग से जंक्शन पर अपराध को नियंत्रण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह ने किया।
इस स्टेशन अधीक्षक मनोज शर्मा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर राकेश गौतम, रेलवे ओबीसी एसोसिएशन इज्जतनगर मंडल मंत्री सतीश चंद्र पाल, शाखा मंत्री सत्येंद्र, भागचंद मीना, एसआई भारती तोमर, रामनरेश मीना, रोहिताश मीना, सचिन कुमार, प्रवीन कुमार, प्रबल प्रताप सिंह, अभिषेक बहारदुर, कर्मवीर सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी: पिता की डांट से नाराज युवक ने नहर में लगाई छलांग, गोताखोर तलाश में जुटे
