बाराबंकी अग्निकांड : पछुआ हवा संग आग का कहर, सैकड़ों बीघा फसल राख
बाराबंकी : कहर बनकर टूटी आग लगने की घटनाओं में अचानक इजाफा हो गया है। बीते 24 घंटों में अलग अलग जगहों पर हुई घटनाओं में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई। मायूस किसान माथे पर हाथ रख कर बैठ गया। सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने हुए नुकसान का आंकलन किया, वहीं शीघ्र मदद का आश्वासन दिया है।
त्रिवेदीगंज प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार दोपहर करीब दो बजे दयाराम पुरवा गांव मे एचटी लाइन की चिंगारी से हरिनाम व शत्रोहन की एक एक बीघा गेंहू की फसल व इलियास पुर गांव मे लगी आग से राजेन्द्र व गोपीचंद की दो बीघा फसल जल गई। सूरतगंज प्रतिनिधि के अनुसार रामनगर तहसील के कुतुलूपुर पंचायत के रमवापुर गांव के बाहर स्थित खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पाकर सैकड़ों किसान खेत की ओर दौड़े तबतक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से मो. ताहिर, मेराज, रियाज, रफीक, अफसर, अयोध्या प्रसाद, नफीसा, सिम्मी, ननकऊ, जगजीवन, माता प्रसाद, पाले, श्यामसुंदर, मुंशी, सागर, इंसान अली, मोहब्बत, रमापति, रामचंदर, शोभित, चिरौंजी, अवधराम, केशवराम सहित अन्य किसानों की डेढ़ सौ बीघा खेत पर गेहूं की पक्की फसल में आग लग गई। आग की लपटें हवा के साथ तेजी से बढ़ती गईं, किसानों का फसलों को बचाने का प्रयास असफल रहा।
उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मियों को मौके पर भेजा गया है, सर्वे रिपोर्ट के आधार पर किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाएगी। सिरौलीगौसपुर प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार की दोपहर 12 बजे अज्ञात कारणों से कब्रिस्तान की तरफ से फैली आग देखते ही देखते रामचन्द्र, हरिश्चन्द्र, बुधनू, चंदू आदि आधा दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में लगी हुई गेहूं की फसल को खाक कर दिया। आग बेकाबू होते देख हड़कंप मच गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बदोसरांय सन्तोष कुमार ने कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। भाकियू नेता निसार मेंहदी भी दर्जनों किसानों के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल से 2 सौ मीटर पहले ही चकरोड के गड्ढों में फंस गयी। करीब एक घन्टे बाद आग पर काबू पाया गया।
उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया है कि आग से किसानों की फसल के हुए नुकसान की रिपोर्ट आते ही किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। हैदरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार लाही गांव निवासी जान मोहम्मद पुत्र इशहाक के खेत में आग लग गई। आग पर काबू पाए जाने तक फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर आए राजस्व लेखपाल द्वारा क्षति का आकलन किया गया।
यह भी पढ़ें:- ज्वालामुखी मंदिर के अभरन सरोवर में गंदगी : श्रद्धालुओं में बीमारी का खतरा
