बदायूं : शराब की दुकानों का विरोध, महिलाओं ने बाहर फेंकी शराब

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दुकान खुलते ही पहुंची महिलाएं, विरोध करते हुए सड़क पर फेंकी शराब

बदायूं, अमृत विचार। नया वित्तीय वर्ष शुरू होने पर नई जगहों पर शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। जिनका विरोध हो रहा है। मंगलवार को टिकटगंज तिराहे पर पहले दिन खुली देशी शराब की दुकान का विरोध हुआ। पड़ोस में रहने वाली महिलाओं और उनके परिजनों ने दुकान से शराब बाहर सड़क पर फेंकी। कहा कि पास में ही कॉलेज और मंदिर होने के बाद भी यहां दुकान खोल दी गई है। पुलिस ने पहुंचकर उन्हें समझाया। महिलाओं ने डीएम से शिकायत की है। बताया कि पिछली साल भी यहां दुकान खोलने का प्रयास हुआ था लेकिन विरोध के बाद दुकान दूसरी जगह शिफ्ट कर दी गई थी।

शहर में बरेली मार्ग स्थित पुरानी चुंगी के पास हिमांशु पटवा के भवन में किराए पर अनुज्ञापी देवी सिंह की शराब की दुकान मंगलवार को पहले दिन खोली गई थी। दुकानदार ने दुकान का शटर खोला वैसे ही दुकान के ठीक पड़ोस में सेलर चलाने वाले परिवार की महिलाएं दुकान में घुस आईं। आरोप है कि शराब की पेटियां उठाकर दुकान के बाहर सड़क पर फेंक दी और हंगामा करने लगीं। राहगीरों और आसपास के दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई। महिलाओं ने कहा कि उनके परिवार में छोटे बच्चे हैं। जिनपर गलत प्रभाव पड़ेगा। दुकान से कुछ दूरी पर मंदिर और केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज है। जहां की छात्राएं वहां सड़क पर खड़ी होकर वाहनों का इंतजार भी करती हैं। शराब की दुकान की वजह से माहौल खराब होगा। उनका सेलर भी प्रभावित होगा। शराब की दुकान खुलने की सूचना मिलने पर 24 मार्च 2025 को रविशंकर, मोहित देवल, सोनू, प्रिंसी, शारदा, मुन्नी देवी, पिंकी देवल, नीरज, सचिन, राशि, यूसुफ, साबिर आदि ने जिला आबकारी अधिकारी से शिकायत की थी। इसके बाद भी यहां दुकान खोली गई। साल 2024 में भी यहां दुकान खोलने का प्रयास हुआ था लेकिन 10 जून 2024 को डीएम से शिकायत के बाद दुकान कुछ दूरी पर शिफ्ट हो गई थी। वहीं शहर के पास गांव लौड़ा बहेड़ी की महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान बंद कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: शिकायत पर पहुंचे सिपाही को बंधक बनाकर हमला, 11 पकड़े

संबंधित समाचार