संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

परिजनों पर पुलिस की कार्रवाई से अधिवक्ताओं में रोष 

संभल, अमृत विचार। जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट के बेटे व भाई भतीजों सहित पांच लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पाबंद किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बैठक करके कार्रवाई की निंदा की।

जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को पुलिस ने 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद कुछ संगठनों ने ज्ञापन देकर कहा था कि जफर अली के परिजन व उनसे जुड़े कुछ लोग संभल का माहौल खराब करने की साजिश कर रहे हैं। इसी के बाद मंगलवार को संभल कोतवाली पुलिस ने जफर अली के परिवार के पांच लोगों से शांति भंग की आशंका की रिपोर्ट एसडीएम को दी तो एसडीएम की और से सभी को पाबंद करने का नोटिस जारी किया गया।

वहीं इस मामले को लेकर बार एसोसिएशन संभल की बैठक बार रूम में हुई। जिसमें जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट के बड़े भाई ताहिर हुसैन एडवोकेट ने कहा कि पुलिस द्वारा उनके साथ ही उनके छोटे भाई कमर हुसैन, बेटे मोहम्मद दानिश एडवोकेट, मोहम्मद मुजीब एडवोकेट उर्फ मोहम्मद नाजिश व जफर अली एडवोकेट के बेटे हैदर अली के विरुद्ध धारा 126/135 बीएनएसएस की कार्रवाई की है। कहा गया कि यह जफर अली एडवोकेट के परिवार के विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्रवाई है। बैठक में इस कार्रवाई की निंदा करते हुए अधिवक्ताओं ने रोष व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके अलावा एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष गजनफर हुसैन एडवोकेट की पत्नी का इंतकाल होने पर सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की।

ये भी पढ़ें - संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना

संबंधित समाचार