IPL 2025: LSG Vs PBKS मैच के बीच इकाना में गूंजा जोशीला गीत 'हैं तैयार'

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। सम्राट सिनेमैटिक्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मिलकर अपनी आगामी फिल्म अजेय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी के जोश से भरपूर गीत 'हैं तैयार' को आईपीएल 2025 सीजन में समर्पित किया है। यह गीत जो दृढ़ संकल्प और अटूट हौसले की भावना को दर्शाता है, लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 'हैं तैयार' गूंजा, जिससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों में जोश भर गया।

प्रसिद्ध संगीतकार मीट ब्रदर्स द्वारा रचित और सुप्रसिद्ध गायक सोनू निगम की आवाज़ से सजे गीत 'है तैयार' को आधिकारिक रूप से लखनऊ में लॉन्च किया गया। इस मौके पर LSG के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, एलएसजी के सीईओ विनय चोपड़ा, सम्राट सिनेमैटिक्स की निर्माता ऋतु मेंगी और फिल्म के मुख्य कलाकार अनंत जोशी, दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और अजय मेंगी मौजूद रहे। अभिनेता और गायक दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने कहा कि क्रिकेट और सिनेमा दोनों की ताकत लोगों को एकजुट करने में निहित है। एलएसजी के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने गीत को जोशीला गीत बताया।

 ये भी पढ़े : IPL 2025: प्रभसिमरन और अय्यर के अर्धशतक से पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया

संबंधित समाचार