Miss Universe UP 2025 : मथुरा की तान्या शर्मा के सिर सजा मिस यूनिवर्स यूपी का ताज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। रंग बिरंगी लाइटों के बीच फिल्मी संगीत पर रैंप पर कैटवॉक करने वाली बड़ी-बड़ी मॉडल्स नहीं बल्कि यूपी की लड़कियां थीं। इनके कैटवॉक और फैशन के जलवे के आगे बड़े-बड़े मॉडल्स भी फेल नजर आ रहे थे। राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित मिस यूनिवर्स यूपी के ग्रैंड फिनाले में जब यह लड़कियां तेज म्यूजिक की धुन पर रैंप पर जैसे ही उतरी चारों ओर तालियां गूंजने लगीं। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 150 लड़कियों ने ऑडिशन राउंड में भाग लिया, जिसमें से 31 लड़कियां सेमीफाइनल राउंड के लिए चुनी गई और ग्रैंड फिनाले में 10 लड़कियों को स्थान मिला।

समारोह की मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी ऋतु सुहास, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और मिस यूनिवर्स इंडिया के निदेशक निखिल आनंद थे। विशिष्ट अतिथि रिया सिंघा थीं, जो 2024 में मिस यूनिवर्स इंडिया चुनी गई थीं। प्रतियोगिता में मथुरा की तान्या शर्मा के सर पर मिस यूनिवर्स यूपी का ताज सजा, वहीं गाजियाबाद की महक ढींगरा फर्स्ट रनर अप रहीं और लखनऊ की ही अंदलीब ज़ैदी सेकंड रनर अप चुनी गईं। इन तीनों विजयी प्रतिभागियों को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगियों का निर्णय करने के लिए अमजद खान, रिया सिंघा, अदिति जग्गी रस्तोगी और राधिका की मौजूदगी रही।

मिस यूनिवर्स उत्तर प्रदेश की निदेशक और क्वीनीफाइड इंक की फाउंडर प्रीति यादव ने बताया कि संस्था ने बीते कई वर्षों में हजारों महिलाओं का रैंप पर आने का सपना साकार किया है और इस बार मिस यूनिवर्स इंडिया के माध्यम से हमने उत्तर प्रदेश की लड़कियों को एक सुनहरा मंच प्रदान किया। जहां वह मॉडलिंग और सौंदर्य के क्षेत्र में अपने सपने को साकार कर सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध अभिनेता अमन वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में एमरन फाउंडेशन की अध्यक्ष रेणुका टंडन, मनीषा नानू, गीता कपूर, गौरव प्रकाश आदि की मौजूदगी रही।

ये भी पढ़े : IPL 2025: LSG Vs PBKS मैच के बीच इकाना में गूंजा जोशीला गीत 'हैं तैयार'

 

संबंधित समाचार