कासगंज: गृह क्लेश के चलते युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज,अमृत विचार: सुन्नगढी थाना क्षेत्र के एक गांव में छह बच्चों के पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना के पीछे गृह क्लेश बताया जा रहा है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

गांव नगला बजीर निवासी महेंद्र खांन के 38 वर्षीय बेटे ने मंगलवार की दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर परिजन शाहिद को लेकर सहावर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने शाहिद को मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक के भाई बसीर ने बताया कि आए दिन शाहिद और उनकी पत्नी ताजो में विवाद होता रहता था। इसी विवाद के चलते उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मृतक शाहिद पर छह बच्चे हैं। पिता की मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली से बदायूं लौट रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार