बरेली से बदायूं लौट रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

बरेली से बदायूं लौट रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

बदायूं/विजय नगला,अमृत विचार: बरेली-मथुरा राजमार्ग पर थाना बिनावर क्षेत्र में किसी वाहन ने बरेली से लौट रहे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर परिजन चीत्कार करते जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

हादसा राजमार्ग पर बिनावर थाना क्षेत्र में मलगांव रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार रात लगभग 10 बजे हुआ। किसी वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। युवक की जेब से मिलने आधार कार्ड के युवक की शिनाख्त सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी निशांत साहू (35) पुत्र सुरेश चंद्र साहू के रूप में हुई। 

पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों ने बताया कि निशांत किसी काम से बरेली गए थे। देर रात वह लौटकर घर आ रहे थे। थाना प्रभारी अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई थी। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: मंदिर के पास शराब की दुकान, हटाए जाने की मांग