लखीमपुर खीरी: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश, जिले में पुलिस-प्रशासन अलर्ट
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक संसद में पेश होने को लेकर बुधवार को पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। जिले में सुबह दस बजे से ही पुलिस के जवानों को चौराहों, प्रमुख स्थानों और मिश्रित आबादी में तैनात कर दिया गया। एसपी, एएसपी, सीओ, एसडीएम ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया और लोगों को पुलिस की मुस्तैदी का अहसास कराया। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी दल कड़ा विरोध जता रहे हैं। वहीं हाल ही में संपन्न हुई अलविदा और ईद की नमाज में शामिल लोगों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से बिल का विरोध जताया था। बुधवार को बिल संसद में पेश हुआ। इसको लेकर सुबह से ही पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया। शहर के विभिन्न चौराहों और संवेदनशील जगहों पर एक एसआई और पांच सिपाहियों को तैनात कर दिया गया था। इसके अलावा सीओ सिटी और एसडीएम भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। भारी पुलिस बल के साथ शहर में पैदल और वाहनों से रूट मार्च कर लोगों को पुलिस के सतर्क होने और हर स्थिति से निपटने का अहसास कराया। एसपी संकल्प शर्मा ने भी जिले का भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था पिता
